सम्पादकीय




जवाहरलाल नेहरू स्नाकोत्तर महाविद्यालय प्रकृति के सुरम्य वातावरण में अवस्थित है । मानव सदियों से प्रकृति की गोद मे पल्लवित होता रहा है । इसी से हमारे ऋषियों व तपस्वियों ने आध्यात्मिक चेतना को आत्मसात किया और इसी के सौन्दर्य से मुग्ध होकर न जाने कितने कवियों की आत्मा से कविताएँ फूट पड़ी । दरअसल मानव और प्रकृति के बीच गहरा सम्बन्ध है , दोनों एक दूसरे के पूरक हैं । मानव अपनी भावाभिव्यक्ति के लिए प्रकृति की ओर देखता है । और उसकी सौन्दर्यमयी बलवती जिज्ञासा प्रकृति सौन्दर्य से विमुख होकर सचेतन सत्ता का अनुभव करने लगती है । काव्य रचनाएं , सन्तों , कवियों के वचन सभी प्रकृति की गुणवता और उसकी महत्ता को रेखांकित करते हैं ।

इस महाविद्यालय में विभिन्न जयंतियों पर होने वाली गोष्ठियों , सांस्कृतिक कार्यक्रम और संवाद इस बात के सक्षम प्रमाण हैं कि शिक्षण - प्रशिक्षण के क्षेत्र में हो रहे नित नवीन प्रयोगों , प्रविधियों एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए यह विद्यालय पूर्णतया कटिवद्ध है । स्नातक स्तर पर कला संकाय के नौ विषयों , वाणिज्य विभाग एवं स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी , इतिहास , समाजशास्त्र , गृह विज्ञान हेतु सुसज्जित शिक्षण कक्ष , समृद्ध पुस्कालय तथा बी० एड्० विभाग की अपनी एक स्वतंत्र पहचान है । शिक्षक / शिक्षिकाओं , छात्र - छात्राओं व कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार इस महाविद्यालय परिवार के उत्साह व जिजीविषा का सर्वोत्तम उदाहरण है ।

' अभिव्यक्ति ' में विविध प्रासंगिक आलेख संगृहीत हैं । शिक्षक शिक्षिकाओं के विविध विषयों व जीवन मूल्यों से संपृक्त , समसामियक लेख जो इस पत्रिका में आये हैं - सराहनीय हैं । छात्र - छात्राओं की अच्छी प्रस्तुतियाँ इस वर्ष आयी हैं । इसी उत्साह , मौलिक विचार व लेखन की शुद्धता के साथ वे आगे भी प्रयास करते रहे , यही मेरी कामना है । इस पत्रिका में विभिन्न विषयों व भिन्न - भिन्न विधाओं की प्रस्तुतियाँ संवेदना के बहुस्तरीय स्वरूप का दर्शन कराती है ।

महाविद्यालय के नवीन प्रवन्धक श्री विजय कुमार सिंह के रचनात्मक विचार प्रशंसनीय है । इस महाविद्यालय को उच्च शिक्षा का अनुकरणीय केन्द्र बनाने के लिए वे प्रयत्नशील हैं ।

प्राचार्य डॉ ० गिरिजेश सिंह के सद्भाव एवं समावेशी विचारों को साधुवाद । सम्पादक मण्डल के सदस्य श्री शरदेन्दु कुमार मिश्र , डॉ ० अंगदकुमार सिंह , श्री शेषनाथ एवं डॉ श्रुति श्रीवास्तव के प्रति विशेष आभार । समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञभाव ।

डॉ . जयराम शर्मा , डॉ . श्रुति श्रीवास्तव , डॉ . वीरेन्द्र यादव , डॉ . तबस्सुम , डॉ . अंगदकुमार सिंह , श्री अश्वनी कुमार , श्रीमती कनकलता सिंह , श्री विजय कुमार गोस्वामी , सुश्री शालू सिंह , श्री शरदेन्दु कुमार मिश्र , श्री शेषनाथ , श्रीमती अंजली निगम , डॉ . अनिल कुमार सिंह , श्रीमती श्वेता सिंह आदि ने इसका मान बढ़ाया है , इस निमित्त उनका सादर धन्यवाद !

Contact Us


ADMISSION OFFICE:
Bansgaon Gorakhpur Uttar Pradesh
Zip Code - 273403, INDIA
CALL / WHATSAPP:
8299181753 | 8299181753 |
9956214546

EMAIL US:
principal_bansgaon@yahoo.com

Map Location


© 2022 Copyrights जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय. All Rights Reserved.   Designed By - Tech Relevant

Top