जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय | मोबाइल नंबर. 9415875366 | 9935116990 Address :- बांसगांव , गोरखपुर , उत्तर प्रदेश , पिन कोड - 273403, INDIA
Admission Hotline 9415875366 | 9935116990
महाविद्यालय में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रर्मों ( बी.ए. एवं बी.काम . ) में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्रीय सुरक्षा तथा सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय कैडेट कोर की एक इकाई की स्वीकृति सत्र 2020-21 से प्राप्त हो चुकी है । जिसमें नामांकन हेतु 54 सीटें अनुमन्य है । इन सीटों में से 33 प्रतिशत सीटें छात्राओं हेतु आरक्षित है । राष्ट्रीय कैडेट कोर में नामांकित कैडेटो के प्रशिक्षण हेतु एन.सी.सी. अधिकारी एवं योग्य प्रशिक्षक की नियुक्ति की गयी है ।
महाविद्यालय में छात्र / छात्राओं को कुशल प्राध्यापकों द्वारा शिक्षण प्रदान करने के अतिरिक्त उनके बौद्धिक , रचनात्मक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयाँ संचालित हो रही है । यह योजना दो वर्षों के लिए होती है , जिसमें छात्र / छात्रा स्वयंसेवक के रूप में प्रवेश लेते हैं और दो वर्षों के अन्दर उन्हें 240 घंटे के सामान्य कार्यक्रम एवं एक विशेष शिविर ( 7 दिन का ) करना अनिवार्य होता है । तत्पश्चात् उन्हें जो प्रमाण - पत्र प्राप्त होता है , उससे वे आगामी कक्षाओं में प्रवेश तथा नौकरी में छूट ( वेटेज ) प्राप्त करने के अधिकारी होते हैं । इस योजना में केवल संस्थागत 2 छात्र / छात्रा ही प्रवेश ले सकते हैं ।
ADMISSION OFFICE: Bansgaon Gorakhpur Uttar Pradesh Zip Code - 273403, INDIA CALL / WHATSAPP: 8299181753 | 8299181753 | 9956214546 EMAIL US:principal_bansgaon@yahoo.com
© 2022 Copyrights जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय. All Rights Reserved. Designed By - Tech Relevant