जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय

जवाहरलाल नेहरू स्नाकोत्तर महाविद्यालय प्रकृति के सुरम्य वातावरण में अवस्थित है । मानव सदियों से प्रकृति की गोद मे पल्लवित होता रहा है । इसी से हमारे ऋषियों व तपस्वियों ने आध्यात्मिक चेतना को आत्मसात किया और इसी के सौन्दर्य से मुग्ध होकर न जाने कितने कवियों की आत्मा से कविताएँ फूट पड़ी । दरअसल मानव और प्रकृति के बीच गहरा सम्बन्ध है , दोनों एक दूसरे के पूरक हैं । मानव अपनी भावाभिव्यक्ति के लिए प्रकृति की ओर देखता है । और उसकी सौन्दर्यमयी बलवती जिज्ञासा प्रकृति सौन्दर्य से विमुख होकर सचेतन सत्ता का अनुभव करने लगती है । काव्य रचनाएं , सन्तों , कवियों के वचन सभी प्रकृति की गुणवता और उसकी महत्ता को रेखांकित करते हैं ।

Read More

FROM PRINCIPAL DESK

शिक्षा महज विद्यार्थियों का मार्गदर्शन ही नहीं करती बल्कि उनके शारीरिक मानसिक और एक हद तक उनके संस्कारों को भी प्रभावित करती है विद्यार्थियों में प्रबल मेधा व प्रतिभा का प्रस्फुटन शिक्षा के माध्यम से ही संभव है । जरूरत यह है कि उनकी प्रतिभा को परखा जाए और उचित मूल्यांकन किया जाय । सम्प्रति हमारे देश की युवा पीढ़ी का एक वर्ग अपने ज्ञान व दक्षता से विश्व के उद्योग जगत का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने में सफल है । विश्व के विकसित देश छात्रों को करोड़ों का पैकेज देकर अपने यहाँ आमंत्रित कर रहे हैं , लेकिन विडम्बना यह है कि परम्परागत शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का आज भी कोई मोल नहीं है । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अभी तक कोई ऐसा पाठ्यक्रम नहीं बना पाया है जिससे कि हमारी शिक्षा पद्धति भी इस लायक हो जाए कि छात्रों को रोजगार मिल सके । केवल ज्ञान प्राप्त करने के लिए पढ़ते जाना अब इस युगका लक्ष्य नहीं रहा । ज्ञान महनीय है , किन्तु आज उसका सामाजिक आर्थिक सन्दर्भ महत्वपूर्ण है । समस्त पहलुओं पर विचार करने के बाद वर्तमान शिक्षा व्यवस्था , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार और सरकारी नीति में असन्तुलन आदि ऐसे सामयिक सन्दर्श हैं जो युवा पीढ़ी के वर्तमान को झकझोरने के लिए पर्याप्त हैं ।

Read More

Trainings

Events

What Our Students Say

Contact Us


ADMISSION OFFICE:
Bansgaon, Gorakhpur, Uttar Pradesh
Zip Code - 273403, INDIA
CALL / WHATSAPP:
8299181753 | 8299181753 |
9956214546

EMAIL US:
principal_bansgaon@yahoo.com

Map Location


© 2022 Copyrights जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय. All Rights Reserved.   Designed By - Tech Relevant

Top