परिचय - पत्र




1. प्रत्येक छात्र प्रवेश के पश्चात तत्काल अपने लघु फोटो की दो प्रतियाँ कार्यालय में जमाकर परिचय पत्र बनवा लें । परिचय पत्र अनिवार्य रूप से सदा अपने पास सुरक्षित रखना होगा ।

2. परिचय - पत्र खो जाने पर द्वितीय परिचय पत्र पर रू 0 - 50 / - शुल्क जमा करने पर दिया जायेगा ।

3. महाविद्यालय परिसर में कभी भी परिचय पत्र की जाँच की जा सकती है । उसके अभाव में छात्र को परिसर से निष्कासित किया जा सकता है ।

4. किसी भी छात्र द्वारा परिचय पत्र का हस्तान्तरण करना पूर्णतः निषिद्ध है ।

नामांकन


1. महाविद्यालय में पहली बार पंजीकृत छात्र को सितम्बर माह में कार्यालय से नामांकन आवेदन - पत्र प्राप्त कर किसी भी प्राध्यापक से हस्ताक्षर कराकर 15 सितम्बर तक कार्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक है ।

2. नामांकन आवेदन पत्र के साथ स्थानान्तरण प्रमाण - पत्र ( टी0 सी0 ) का होना आवश्यक और अनिवार्य है । टी0 सी0 के अभाव में नामांकन पत्र विश्वविद्यालय को नहीं भेजा जायेगा ।

समाज कल्याण छात्रवृत्ति


महाविद्यालय में अध्ययनरत सामान्य , अनुसूचित जाति , जनजाति एवं पिछड़ी जाति के सभी छात्र सितम्बर माह में कार्यालय से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र प्राप्त कर सभी प्रविष्टियों को भरकर तहसील द्वारा प्राप्त जाति , आय , निवास प्रमाण - पत्र संलग्न कर 20 सितम्बर तक अवादेन - पत्र कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं ।

Contact Us


ADMISSION OFFICE:
Bansgaon Gorakhpur Uttar Pradesh
Zip Code - 273403, INDIA
CALL / WHATSAPP:
8299181753 | 8299181753 |
9956214546

EMAIL US:
principal_bansgaon@yahoo.com

Map Location


© 2022 Copyrights जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय. All Rights Reserved.   Designed By - Tech Relevant

Top