अध्ययन - अध्यापन



महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं हेतु विशेष नियम :-

1. अध्यादेश द्वारा निर्धारित 75 प्रतिशत उपस्थिति प्रत्येक विषय में अनिवार्य है । इसी प्रकार प्रयोगात्मक विषयों में भी 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है

2. माध्यमिक ( इण्टरमीडिएट ) तक के पठन - पाठन की प्रवृत्तियों , पद्धतियों को त्यागना होगा और उच्चशिक्षा की प्रवृत्तियों , पद्धतियों को स्वीकार करना होगा ।

3. महाविद्यालय परिसर एवं अध्ययन कक्ष में अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को जो महाविद्यालय का पंजीकृत एवं नियमित छात्र नहीं है , लाना पूर्णतः निषिद्ध है ।

4. प्रत्येक माह की उपस्थिति तथा मासिक परीक्षा के परिणाम एवं अध्ययन की गतिविधियों की सूचना छात्र के अभिभावकों को दी जायेगी । तीन माह को निरन्तर सूचना के पश्चात् भी उपस्थिति एवं अंक में सुधार न होने चेतावनी देकर अभिभावक को आमंत्रित कर सूचना दी जायेगी ।

5. प्रत्येक छात्र का यह दायित्व होगा कि वह अपने कॉपियों को प्रत्येक दिन या दूसरे दिन सम्बन्धित प्राध्यापक को दिखाकर हस्ताक्षर करा लें ।

6. कक्षाओं में अध्ययन अवधि में प्रत्येक छात्र अपनी कक्षा में होगा , यदि विषय में अन्तराल है तो पुस्तकालय , वाचनालय या निर्धारित कक्ष में रहेगा । अध्ययन - अध्यापन काल में कोई भी छात्र अनावश्यक बरामदे में नहीं घूमेगा । विषयों के अध्ययन के पश्चात विषयगत प्राध्यापक के सम्पर्क सानिध्य में रहेगा अथवा अपने गृह को प्रस्थान करेगा ।

7. कक्षा में मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है , इसका उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

Contact Us


ADMISSION OFFICE:
Bansgaon Gorakhpur Uttar Pradesh
Zip Code - 273403, INDIA
CALL / WHATSAPP:
8299181753 | 8299181753 |
9956214546

EMAIL US:
principal_bansgaon@yahoo.com

Map Location


© 2022 Copyrights जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय. All Rights Reserved.   Designed By - Tech Relevant

Top